विकासनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में बस अड्डे से हरबर्टपुर चौराहे तक पदयात्रा निकाली। चौराहे पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी। उसके कातिलों को फांसी की सजा तक पहुंचाना होगा। उसके लिए चाहे हमें किसी भी प्रकार का आंदोलन करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार अपने बचाव में विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है। सरकार सीबीआई जांच से क्यों बचना चाह रही है, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि अंकिता भंडारी मामले में वीआईपी का नाम उजागर करने के लिए मामले की सीबीआई जांच की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच की मांग पर झुकना ही पड़ेगा नहीं तो कांग्रेस व उत्तराखंड की जनता चुप नहीं बैठेगी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर, संजय जैन, रूपा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, हरबर्टपुर शहर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, डाकपत्थर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, बनी शर्मा, महिला अध्यक्ष शशि चौहान, कुसुम कौशल, मधु, कपिल, सरिता रावत, योगिता चौहान, जिला पंचायत सदस्य पिंकी रोहिल्ला, पूर्व जिला महासचिव राजीव शर्मा, हेमलता, नीरज रोहिला, सभासद मोहन राठौर, सुमनलता, मोहित बिष्ट, सुनीता बिष्ट, जितेंद्र रावत, पम्मी देवी, फुरकान अहमद, सरिता, सावित्री, धीरेंद्र तड़ियाल और डॉ. सुभाष चंदेल आदि मौजूद रहे।


