कोटद्वार। रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील पिंक क्लब व इन्ट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को समाज में जागरुकता लाने व अंगदान महादान का सन्देश जन- जन तक पहुंचाने के लिए भव्य अंगदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूली बच्चों, रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। रैली का आरंभ नजीबाबाद रोड स्थित एक बारातघर से नगर निगम महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंगदान महादान होता है। अंगदान के लिए अभी समाज को जागरूक करने की जरुरत है। इसके लिए रोटरी क्लब अच्छा कार्य कर रहा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने कहा कि रैली निकालने का उद्देश्य समाज मे अंगदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ना है। वहीं गिरिराज सिंह रावत ने अंगदान- महादान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके परिवार से कई सदस्यो ने अंगदान व नेत्रदान किया है। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मालवीय उद्यान पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में पृथ्वी विद्या मन्दिर झण्डीचौड़ , रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज जानकीनगर व बाल भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील पिंक क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। रैली में सभी ने हाथो मे अंगदान-महादान की तख्तिया लेकर आम जन को अंगदान के लिए प्रेरित करने संबधी नारे लगाए।