हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांवों में विगत कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी से किसान परेशान हैं। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी, टिहरी विथापित बस्तियां, पुरषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट आदि गांव में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती जारी है। बिजली नहीं आने के चलते किसानों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। किसान सुनील कुमार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सलीम, सकील अहमद, ललित कुमार, गालिब हसन, जावेद, अख्तर, नफीस अहमद का कहना है की बिजली नहीं आने के चलते इन दिनों सबसे अधिक परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। किसानों की गेहूं की फसल बुवाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऊर्जा निगम अधिकारी फीडर कर्मचारियों की हरकत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिजली कटौती से फसल की भरपूर सिंचाई नहीं हो पा रही है जिससे गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि फसलों की बुवाई व खेतों में सिंचाई चल रही है, ऐसे में बिजली कटौती से नुकसान हो रहा है। ग्रामीण में रामकुमार, बिरजेश कुमार, मोहम्मद इलियाश शाह, सोहनवीर, ललित कुमार, निशार अहमद, दीपक चौहान, साकिर, बलबीर सिंह, दीपक कुमार, राशिद अली, फुरकान अहमद, जाहिर हशन, दलीप कुमार, निसार अली, रहमान, सौकीन, ललित, स्याम सुन्दर, नीरज चौहान आदि ने बिजली कटौती को जल्द बन्द नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया रोस्टिंग के कारण बिजली कटौती होती है। कभी लाइन में ब्रेक डाउन होने से बिजली कटौती होती हैं।