Friday, January 16, 2026

Latest Posts

अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा: मधु


रुड़की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में सुशासन दिवस एवं सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की अमर शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित बताया गया। शुक्रवार को विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं वीर साहिबजादों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी तथा आदेश सैनी ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, उनके विचारों और देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनकल्याण को समर्पित रहा। उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। जिन्होंने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा स्थापित की। सुशासन दिवस के माध्यम से हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय वीरता, धर्मनिष्ठा और बलिदान की याद दिलाता है। इतनी कम आयु में उन्होंने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य के मार्ग पर चलते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया, जो आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र, धर्म और मानवता के लिए समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। आदेश सैनी ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे अटल के विचारों और वीर बालकों के बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, भीम सिंह, सतीश सैनी, मोर्चा के अध्यक्षों में विभोर सेठी, नीलकमल शर्मा, सुदेश चौधरी, आदित्य रोड, पूर्व सांसद हरपाल साथी, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अंकित गौतम, गौरव कौशिक, धीर सिंह, हरि मोहन गुप्ता, बृजेश त्यागी, इंदर बधान, सतेंद्र तोमर, चंद्र प्रकाश बाटा, अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.