Thursday, January 15, 2026

Latest Posts

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे डोईवाला के सभासद


ऋषिकेश। बोर्ड बैठक की अवमानना का आरोप लगाते हुए नगर पालिका डोईवाला के सभासद लामबंद हो गए हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग उठाते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पालिकाध्यक्ष के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर धरने को आमरण-अनशन में भी तब्दील करने की चेतावनी भी आंदोलित सभासदों ने दी है। नगर पालिका कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन करते हुए सभासदों ने मांग को लेकर नारेबाजी की। बताया कि पालिका बोर्ड की बैठक में अस्वीकृत प्रस्तावों को भी स्वीकृत कर मनमानी की गई। इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष, ईओ और डीएम से लेकर सरकार तक से की जा चुकी है, लेकिन अभीतक इस दिशा में कोई भी कार्रवाई होती नजर नहीं आई है। कहा कि एससी युक्त हाईटेक शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव अस्वीकृत किया गया था। इसकी बजाय पहले से वार्डों में मौजूद जर्जर शौचालयों व यूरीनल की मरम्मत का प्रस्ताव पास किया गया। इसी तरह से हाईमास्क लाइट लगाने की जगह वार्डों में पथ-प्रकाश की व्यवस्था को दुरूस्त करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। भाजपा सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि ऐसे सात प्रस्तावों में मनमानी पर कार्रवाई होने के चलते उन्हें अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करने को मजबूर होना पड़ा है। धरने में भाजपा सभासद अरूण सोलंकी, कल्पना राणा, प्रियंका मनवाल, निर्दलीय सभासद संदीप नेगी आदि शामिल रहे। पालिकाध्यक्ष पर बिफरे सभासद नगर क्षेत्र में पेयजल, सड़क, दूषित व बरसाती पानी की निकासी और सफाई जैसी मूलभूत समस्या बरकार हैं। धरने पर बैठे सभासदों ने पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने यह आरोप भी लगाया कि वह जमीनी दुश्वारियों के समाधान की बजाय हाईटेक शौचालय, मोबाइल टॉयलेट और हाईमास्क लाइटों की खरीद को तवज्जो दे रहे हैं। जबकि, जरूर पहले पुराने सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत की है। सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल के लिए भी पुख्ता इंतजाम नहीं दिखते हैं। कहा कि बदहाल सुविधाओं को दुरूस्त करने की बजाय लाखों रूपये में नई खरीद का कोई औचित्य भी नजर नहीं आता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.