हरिद्वार)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी ने पिछली बैठक के बिंदुओं की समीक्षा पर जानकारी ली गई ,परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि भगवानपुर राज्यमार्ग सख्या 344 में कट को बंद कर दिया गया है तथा जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें पुलिस,सड़क विभाग और एनएचआई के साथ समन्वय कर सूची अपडेट कर दी गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक स्तर से करवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भी निर्देश दिए कि जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें चिन्हित कर उन पर सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य किए जाने है उन्हें तत्परता से पूर्ण कर लिए जाए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों पर करवाई करते हुए 2200 चालान किए गए है एवं ओवरलोडिंग पर कारवाई करते हुए रुड़की में 85 चालान और 52 वाहन सीज किए है और हरिद्वार में 80 चालान और 61 वाहन सीज किए गए है ।
सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करे , जिससे कि सड़क दुघटनाएं गठित न होने पाए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता लो नि वो डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ओमजी गुप्ता,एआरटीओ (ए) एल्विन, एआरटीओ (ई) हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ (ई) रुड़की कृष्ण चंद्र ,इंसीडेंट मैनेजर रुड़की अतुल कुमार शर्मा, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी,सीओ ट्रैफिक संजय चौहान,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।