Sunday, July 27, 2025

Latest Posts

अल्मोड़ा के अखिलेश ने मलेशिया में कांस्य पदक जीत कर देश का नाम किया रोशन


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के प्रतिभावान ताइक्वांडो खिलाड़ी अखिलेश सिंह ने मलेशिया में आयोजित 13वीं एशियन जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया है। अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे अखिलेश ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। लगभग पांच वर्ष की आयु से स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा में प्रशिक्षण ले रहे अखिलेश ने बीते दस वर्षों में अनेक पदक अपने नाम किए हैं। वे राष्ट्रीय पदक विजेता व पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट कोच कमल कुमार बिष्ट के मार्गदर्शन में लगातार अभ्यासरत हैं। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा और उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के माध्यम से इंडिया ताइक्वांडो के तहत उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। इंडिया ताइक्वांडो के अध्यक्ष नामदेव शिरगांवकर के नेतृत्व में खिलाड़ियों को वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर लगातार मिल रहे हैं, जिसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। खिलाड़ी की इस सफलता पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव प्रदीप कुमार जोशी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बताया कि अखिलेश के अल्मोड़ा लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव रवि शंकर सिंह फर्स्वाण और दयाल सिंह ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की और कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। ताइक्वांडो कोच कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि अखिलेश की बड़ी बहन वंदना सिंह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं और वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वंदना सिंह अपने अनुभवों से युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही हैं और राज्य में ताइक्वांडो खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान दे रही हैं। अखिलेश की इस उपलब्धि से अल्मोड़ा सहित समूचे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.