Thursday, December 26, 2024

Latest Posts

अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग में पकड़ी 6.83 लाख की अवैध शराब, 02 गिरफ्तार


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को अवैध शराब का जखीरा बरामद करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही कर 6.83 लाख की अवैध शराब बरामद कर 02 को गिरफ्तार किया है और अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया है। दरअसल एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान जमराड़ी बैण्ड से लगभग 2 किमी पहले पुल के पास वाहन संख्या- यूके01 सीए-0102 पिकप को रोककर चेक किया गया तो वाहन में सवार जीवन कुमार व ललित आगरी के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 85 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। अवैध शराब बरामद होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकप को सीज किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना धौलछीना में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जीवन कुमार (40 वर्ष) पुत्र प्रकाश चन्द्र उर्फ प्रकाश राम निवासी बिलौना थाना व जिला बागेश्वर तथा ललित आगरी (20 वर्ष) पुत्र रमेश आगरी निवासी एठाड़ भराड़ी कपकोट बागेश्वर बताया। बरामद शराब की कीमत 6.83 लाख रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में एसआई विजय नेगी, एएसआई गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, रवि कुमार, होमगार्ड सुनील दत्त व एसओजी से कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.