Thursday, July 31, 2025

Latest Posts

अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया उद्घाटन


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में बुधवार को 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने किया। इस अवसर पर प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों से पहुंचे करीब 350 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि खेलों को लेकर समाज की सोच में अब सकारात्मक और व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई स्तरों पर योजनाएं शुरू की हैं—जिनमें सरकारी सेवाओं में आरक्षण, आउट ऑफ टर्न नियुक्ति, नगद पुरस्कार और प्रोत्साहन योजनाएं शामिल हैं। इन प्रयासों के चलते आज युवा वर्ग खेलों को करियर के रूप में गंभीरता से लेने लगा है। खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब यह जिम्मेदारी युवाओं की है कि वे अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने पर खिलाड़ी की पहचान सीमाओं से परे जाती है और उसकी उपलब्धियां वैश्विक मंच पर दर्ज होती हैं। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, नगर निगम के मेयर अजय वर्मा, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच डीके सेन और लियाकत अली खान, बैडमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.