Monday, December 8, 2025

Latest Posts

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं के विरोध में किया प्राचार्य का घेराव


अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर सोमवार को जनप्रतिनिधियों और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज के लिए करोड़ों रुपये उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीजों को लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जनहित में प्राचार्य से जवाब तलब किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा स्वीकृत कैथ लैब मेडिकल कॉलेज की हीलाहवाली के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाई है, जबकि इससे हृदय रोगियों को काफी राहत मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि डायलिसिस यूनिट शुरू करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अब तक उच्च स्तर पर आवश्यक कागजी कार्रवाई भी पूरी नहीं की है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के दौरान संबंधित चिकित्सकों द्वारा चार यूनिट रक्त की अनिवार्य मांग पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों के परिजन अनावश्यक रूप से परेशान होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज की एंबुलेंस सेवा पर असंतोष जताते हुए कार्डियो एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी मनोज सनवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से चिकित्सकों को संवेदनशीलता और उचित व्यवहार के साथ बात करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि आवश्यकता हो, तो डॉक्टरों के लिए माह में एक बार अनुशासन और व्यवहार से जुड़ा सत्र आयोजित किया जाए। वार्ता के दौरान प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आगामी चार माह में मेडिकल कॉलेज की कैथ लैब शुरू कर दी जाएगी, जिससे हृदय रोगियों को अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डायलिसिस यूनिट और एंबुलेंस सेवा के सुधार पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि आने वाले दिनों में मरीजों को राहत नहीं मिली तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। घेराव और वार्ता में बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, हरीश कनवाल, भगवत आर्या, पारू उप्रेती, अमित साह, अभिषेक जोशी, अर्जुन बिष्ट, कैलाश गुरूरानी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, आशीष वर्मा, मंटू भंडारी, रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, आशा कर्नाटक, हेम जोशी, प्रधान विनोद जोशी, अभिषेक तिवारी, प्रकाश मेहता सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. सी. पी. भैसोड़ा और चिकित्सा अधीक्षक अमित कुमार भी वार्ता में उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.