हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस टीम ने एक शराब आरोपी गिरफ्तार करउसके कब्जे से 52 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की है। ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोहल्ला कड़च्छ, ज्वालादास डेरा आश्रम के निकट से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 52 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अंशुल उर्फ लाल्ला पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर ए-7, सुभाष नगर के रूप में हुई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।