बागेश्वर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला इकाई की बैठक की गई। दर्जा धारी शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कपकोट में आई आपदा से निपटने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया व जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इस कारण प्रभावितों को समय पर राहत पहुंचाई गई, लेकिन विपक्ष इसे पचा नहीं पा रहा है। पार्टी पंचायत चुनाव के लिए तैयार है। पूर्व मंत्री बलंवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के नामों को लेकर रायशुमारी हो रही है। अंतिम निर्णय हाईकमान तय करेगा। केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना से उन्हें पंचायत चुनाव में भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी की कार्य प्रणाली को देखते हुए कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। इसका लाभ पंचायत चुनाव में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा प्रसाद ने की। बैठक में राजेंद्र राजेंद्र राठौर, गिरीश खेतवाल, महेश खेतवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, विक्रम शाही, दीपा आदि मौजूद रहे।