कोटद्वार। कोटद्वार कांग्रेस महानगर इकाई ने भाजपा नेता शेखर वर्मा और उत्तराखंड भाजपा आईटी सेल के खिलाफ आपराधिक प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। कहा कि भाजपा आइटी सेल की ओर से कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस संबध में मंगलवार को महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा महानगर अध्यक्ष मीना बछवाण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि 21 नवंबर को राजपुर रोड़ स्थित वन मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष में हो रही जनहानि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्लास्टिक की बंदूक का सांकेतिक प्रदर्शन कर जन भावना को प्रदर्शित किया गया था। लेकिन इस घटना को भाजपा आइटी सेल अध्यक्ष शेखर वर्मा व सहयोगियों द्वारा आतंकवादी संगठनों के प्रमुख के रूप में सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया, जो आइटी अधिनियम का उल्लंघन ही नहीं अपितु स्वस्थ राजनैतिक वातावरण को प्रदूषित करने का प्रयास भी है। इसलिए इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय मित्तल, विजय माहेश्वरी, प्रवीन रावत, सुनील सेमवाल, अमित रावत, हेमचंद्र पंवार व गणेश नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।


