अल्मोड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वर्ष प्रतिपदा उत्सव के उपरांत नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित रूप से सहभागिता की और संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को ‘आद्य सरसंघचालक प्रणाम’ अर्पित किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अल्मोड़ा विभाग प्रचारक कमल ने डॉ. हेडगेवार के जीवन, संघ की भूमिका और वर्ष प्रतिपदा उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज के संगठन से ही सशक्त राष्ट्र निर्माण संभव है और इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेकर योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए जिला प्रचार प्रमुख राजेंद्र जोशी ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य समाज में संस्कारों और राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करना है। उन्होंने कहा कि संघ अपने विभिन्न उत्सवों के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करता है। पथ संचलन में जिला संघचालक किशन गुरुरानी, नगर संघचालक लक्ष्मण सिंह भोज, जिला कार्यवाह जगदीश, नगर कार्यवाह कुंवर सिंह, सहित दीपक, राजेंद्र, आशुतोष, वीरेंद्र, अनिल, प्रमोद, हरीश समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।