Thursday, December 26, 2024

Latest Posts

आल इंडिया एसोशियेशन आफ नॉनगजेटेड आफीसर्स की नेशनल काउंसिल की बैठक सम्पन्न


देहरादून। रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा कारखानों के अधिकारियों की संस्?था आल इंडिया एसोशियेशन आफ नॉनगजेटेड आफीसर्स की नेशनल काउंसिल की बैठक देहरादून में सम्?पन्?न हुयी। इसमें रक्षा कारखानों में कार्यरत नान गजेटेड अधिकारियों की समस्?याओं और उनके हल पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान विभिन्?न रक्षा कारखानों से आए अधिकारियेां ने अपने अपने विचार व्?यक्?त करते हुए नयी पेशन स्?कीम, निगमीकरण व अन्?य प्रकार के सरकारी कुठाराघातों का जमकर विरोध किया।
दो सत्रों में आयोजित इस नेशनल काउंसिल मीटिंग के पहले सत्र का उद्धाटन मुख्?य अतिथि आईओएल के वरिष्?ठ महाप्रबंधक रंजीत सिन्?हा, देहरादून कैण्?ट की विधायक सवित कपूर आदि ने दीप जलाकर सयुक्?त रूप से किया।
इस दौरान वक्?ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियां कर्मचारियो के विरोध में है लेकिन समय की मांग के अनुसार हमको अपने आप को बदलना होगा। उन्?होंने कहा कि सरकार से हम मांग करते हैं कि वह कर्मचारियों की मांग पर गंभीरता से विचार करे। वरिष्?ठ महाप्रबंधक रंजीत सिन्?हा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्?याओं के समाधान के लिए उनके स्?तर से जो भी होगा वह करने को तैयार हैं। उन्?होंने कहा कि हमें सभी निर्माणियों के भविष्?य को ध्?यान में रखकर काम करना है और समय की चुनौतियों को स्?वीकार करते हुए अपने लक्ष्?य की ओर बढऩा होगा। विशिष्?ट अतिथि विधायक सविता कपूर ने कर्मचारियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कर्मचारियों की जो जायज मांगें है उनको स्?वीकार किया जाना चाहिए। उनके स्?तर से जो भी हो सकेगा वह उसके लिए हर समय तैयार रहेंगी। अतिथि वरिष्?ठ महाप्रबंधक विपुल सिंन्?हा और पंकज गोयल ने भी कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनायें देते हुए हर संभव सहयोग की बात कही।
बैठक के दूसरे सत्र में कर्मचारियों की विभिन्?न समस्?याओं पर विचार विमर्श किया गया और उनके समाधान की मांग की गयी। इस दौरान वक्?ताओ ंने कहा कि सरकार ने आयुध कारखानों का निजीकरण कर कर्मचारियों के भविष्?य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्?होंने कहा कि कर्मचारी किसी भी रूप में कारपोरेशन स्?वीकार नहीं करेंगे। उन्?होंने कहा कि हमारी सरकार के मांग है कि जो कर्मचारी वर्तमान में आयुध निदेशालय और आयुध कारखानों में काम कर रहे हैं उनको पूर्व की भांति केन्?द्रीय कर्मचारी ही माना जाए, पदोन्?नतियों को समय से किया जाए और इसके लिए डीपीसी समय से की जाए ताकि कर्मचारियों को नियत तिथि से ही पदोन्?नति का लाभ मिल सके। इसके साथ ही सभी रक्षा कर्मचारियों को सीएसडी से कार की सुविधा दी जाए जैसा की सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों को मिलती है। कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस को समाप्?त कर पुरानी पेंशन स्?कीम में लाया जाए और इसके लिए जल्?द से जल्?द कार्रवाई शुरू करायी जाए। आयुध निर्माणियों में रिक्?त पदों को भरा जाए ओर मृतक आश्रितों को समय से पूर्व की भांति नियुक्तियां दी जाए। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा यह रहा कि आयुध निर्माणी बोर्ड के निगमीकरण को समाप्?त कर इसको पुराने अस्तित्?व में लाने की मांग की गयी। बैठक में कुल आठ प्रस्?ताव सर्वसम्?मति से पास किए गये और भविष्?य में उनको कार्यन्वित करने के लिए रणनीति तय की गयी। इस अवसर पर पूर्व राज्?य मंत्री राजकुमार पुरोहित, वरिष्?ठ महाप्रबंधक विपुल सिन्?हा, पंकज गोयल, एसोशियेशन के राष्?ट्रीय अध्?यक्ष एल जयवर्धन रेडी, महामंत्री अजय, गिरीशी उप्रेती, उमाशंकर शर्मा, सुदेश कुमार , राजकुमार राधव, कुलदीप, अनिल कुमार, योगेन्?द्र सिंह, डीके शर्मा, जितेन्?द्र कुमार दुबे, समेत एसोशियेशन के सभी ईकाईयों के पदाधिकारी व सदस्?य मौजूद थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.