रुड़की। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश लोगों ने शहर में लावारिस कुत्तों के आतंक और अवैध खनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रशासन से लावारिस कुत्तों से सुरक्षा दिलाने की और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान 22 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार विकास अवस्थी ने की। अंबर तालाब निवासी रंजाई लांबा ने बताया कि गली में आवारा कुत्तों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय लोगों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुबह के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, जबकि सुबह और शाम को गली में अंधेरा रहने से वहां से गुजरना भी जोखिम भरा हो जाता है।


