चमोली। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग उठाई है। उक्रांद कार्यकर्ता शनिवार को गोपेश्वर बस स्टैंड तिराह पर एकत्रित हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी को सजा दिलाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सरकार आखिर सीबीआई जांच से पीछे क्यों हट रही है। जिन कथित वीआईपी का नाम सामने आ रहा है उनकी जांच करायी जानी चाहिए। इस मौके पर दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण, महिला अध्यक्ष पुष्पा झिंक्वाण, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पुरोहित, जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट, दीपक राणा, सौरभ बिष्ट, धर्मेंद्र फरस्वाण, दिगपाल बिष्ट, राहुल कठैत, सतेंद्र फर्स्वाण, रुचि, रिया, नीतू, मुस्कान, शिवांग आदि मौजूद रहे।


