हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी प्रदीप जनौटी के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उजाला नगर में पशु के अवशेष मिलने की घटना में दर्ज मुकदमों में दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि सोशल मीडिया में अनावश्यक रूप से प्रमाणिक तथ्यों को भ्रामक बनाकर शहर के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए। निर्दोष लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। नगर अध्यक्ष मधुकर श्रोत्रिय ने कहा कि घटना की आड़ में सोशल मीडिया में अनावश्यक रूप से शहर का सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर महामंत्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष रविन्द्र श्रोत्रिय, नगर मंत्री विजय बिष्ट, अजय राज, नगर कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, आईटी संयोजक निश्चल जोशी, नगर सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भारद्वाज शामिल रहे।


