उत्तरकाशी। भू-कानून की आभार यात्रा सोमवार को उत्तरकाशी पहुंची। यात्रा में शामिल पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी को आभार पत्र सौंपते हुए जिले में सख्त भू-कानून पर लागू करने पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जमीनों को लेकर उत्तरकाशी में काफी सख्ती बरती जा रही है। एडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भू-कानून अभियान उत्तराखंड (2016) की टीम ने हनुमान चौक उत्तरकाशी में पत्रकार वार्ता कर कहा कि भू-कानून को लेकर बजट सत्र में पिछले 25 सालों से जिसका इंतजार पूरे राज्यवासियों को बड़ी बेसब्री से था, वह पूरा होने जा रहा है। अभियान के मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि धामी सरकार ने भू-कानून के लिए बचनबद्ध किया है। इसके लिए सरकार का आभार जताने को यात्रा निकाली जा रही है। आभार यात्रा सचिवालय से शुरू हुई। सभी जिलाधिकारियों सहित सभी लोक देवी-देवताओं का आभार जताने के साथ जनता का आभार जताने के लिए ये यात्रा पहले ही निकाल रहे हैं और बजटसत्र में भू-कानून लागू होते ही वृहद आभार रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भू-कानून लागू होना बेहद जरूरी है। यह कानून भविष्य में उत्तराखंड के विकास को नई दिशा देने का काम करेगा। इस दौरान भू-कानून अभियान के अशोक नेगी, आनंद सिंह रावत, उमेद बिष्ट, शंकर कांडपाल, राम कुमार आदि मौजूद थे।