हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कालेज के प्रांगण में गुरुवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा तथा रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण किया गया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा है। लगातार हो रही ग्लोबल वार्मिंग तथा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए हम सबको अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। कहा कि वृक्ष ही हमारे प्राकृतिक एयर कंडीशनर तथा प्यूरीफायर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा न केवल सामाजिक सरोकारों अपितु पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की भी पौधरोपण के इस सामूहिक प्रयास की प्रशंसा की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे।