Monday, December 23, 2024

Latest Posts

एक लाख से अधिक की नकदी के साथ 12 जुआरी दबोचे


अल्मोड़ा। थाना धौलछीना पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 12 जुआरी पकड़े, वहीं जुए के फड़ से एक लाख से अधिक रुपये व दो ताश की गड्डियां बरामद की हैं। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। रविवार सुबह थानाध्यक्ष धौलछीना विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त भ्रमण पर थी। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर दबिश देकर ग्राम नौगांव जमराड़ी में एक दुकान के बरामदे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पंकज सिंह प्रकाश राम, कमलेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, गणेश लाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुन्दर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, अमित कुमार, धीरज सिंह और शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने फड़ से एक लाख पांच सौ चालीस रुपये व 02 ताश की गड्डियां भी बरामद की। आरोपियों के विरुद्ध थाना धौलछीना में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। यहाँ धौलछीना पुलिस टीम से थानाध्यक्ष विजय नेगी, एएसआई जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल कुन्दन लाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल धनी राम, सुराजुद्दीन शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.