रुड़की। बीएसएम इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने बुधवार को गणेशपुर पुल के गंगा घाट पर स्पर्श गंगा अभियान के तहत एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई अभियान सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसमें स्वयंसेवकों ने घाट के किनारे से प्लास्टिक कचरा, फूल-मालाएं और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट तथा रजनीश कुमार शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं है, यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की जीवन रेखा है। हमें गर्व है कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्पर्श गंगा अभियान के माध्यम से इस कार्य में अपना योगदान दिया।


