कोटद्वार। कोटद्वार तहसील में दि लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ितों का धरना सोमवार को 126वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को सभी पीड़ित तहसील में एकत्र हुए। पीड़ितों ने कहा कि निवेशक अपने पैसे के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं जिससे उनकी मानसिक स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलाने की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठने वालों में सुनीता रावत, सुनीता नेगी, विनीता रावत, सुनीता सजवाण, संदीप रावत, सुरेश नेगी, वीरेंद्र रावत, हरेंद्र रावत, राजेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।


