नई टिहरी। मई माह में दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी ‘एवरेस्ट फतह करने वाले चमियाला निवासी गढ़वाल रायफल के सूबेदार सुनील सिंह का नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला में सम्मान किया गया। बता दें कि सुनील सिंह जम्मू कश्मीर में हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल का भी संचालन करते हैं। चमियाला के मां भगवती प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने सूबेदार सुनील सिंह को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। बीती 27 मई को विभिन्न पर्वतारोही के साथ उन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। नगर पंचायत अध्यक्ष राणा ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है। यहां के लगभग हर परिवार से कोई न कोई सेना में सेवाएं देकर देश रक्षा में तैनात हैं। पर्वतारोही सुनील सिंह ने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए साहस और फिटनेस की जरूरत होती है। उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की। कहा कि स्पोर्ट्स के जरिए भी देश सेवा की जा सकती है। इससे पहले चमियाला बाजार से उनके गांव तक भव्य रैली निकाली गई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, संजय पंवार, राकेश पंवार, प्रशांत जोशी, नत्थी सिंह, मुन्नी देवी, अंजली चौहान, विनोद कुमार, गोविंद सिंह रावत, हरिभजन पंवार सहित सैनिक की पत्नी भारती नेगी, बैसाखी देवी मौजूद रहे।