बागेश्वर। बने गांव के लोग शुक्रवार को एसडीएम डॉ. ललित मोहन तिवारी से मिले। उन्होंने गांव के ही अमित कुमार के हत्या के मामले से पर्दाफाश करने तथा घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि उनके गांव निवासी अमित कुमार एक बारात में शामिल होने के लिए एक महीना पहले पांखू गया था, लेकिन वह बारात में नहीं पहुंचा। बाद में उसका शव पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला। इसके बाद उन्होंने बेरीनाग कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने एसडीएम से अपने स्तर से प्रयास कर न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही हत्यारोपियों को सजा दिलाने की भी मांग की। इस मौके पर मृतक की मां समेत गांव के अन्य लोग भी शामिल थे।


