हरिद्वार। ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में गुरुवार को 18 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में अनुशासित रहकर समय का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का अपने माता-पिता के साथ ही इस देश के प्रति भी कर्तव्य है। उनसे भलीभांति परिचित होकर उन्हें जीवन में उतरना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद महाराज के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हेमवती नन्दन बहुगुणा मेडिकल विवि के कुलपति मदन लाल ब्रह्मभट् ने कहा कि संस्थान के छात्र कॉलेज का ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे। श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति एनके जोशी ने कहा कि कॉलेज एक ऐसी स्थान है जहां पर हमारा भविष्य एक सही दिशा में अग्रसर होता है।