अल्मोड़ा। मोहान में आईएमपीसीएल कर्मचारियों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। जल्द कंपनी के निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। बुधवार को 63 वें दिन भी इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) के कर्मचारी प्रदर्शन पर डटे रहे। कहा कि निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन को दो माह से भी अधिक समय हो गया है, लेकिन सरकार की ओर से निजीकरण का फैसला अब तक वापस नहीं लिया गया है। कहा कि सरकार अपनी मनमानी कर जबरन उसे कर्मचारियों पर थोप रही है। कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत ने कहा कि निजीकरण का पुरजोर विरोध होगा। किसी भी हाल में फैक्ट्री को नहीं बिकने दिया जाएगा। यहां गंगा सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, किरन भारद्वाज, अंबा राम, शांति प्रसाद सैमवाल, भजन सिंह आदि रहे।