काशीपुर। कैनेडियन स्पेशलिटी विनाइल कंपनी के स्टॉक से 3168 फ्लैक्सी रोल चोरी करने की वारदात का खुलासा करते हुए आईटीआई थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी हुए 610 फ्लैक्सी रोल बरामद हुए हैं। इनकी कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है। महुआखेड़ागंज स्थित कैनेडियन स्पेशलिटी विनाइल कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि उपमन्यु अदलखा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी के स्टॉक से 3168 फ्लैक्सी रोल चोरी हो गए है। शनिवार को इस केस का खुलासा करते हुए एएसपी अभय सिंह और सीओ दीपक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मढ़ैयादेवी में बन्द बारातघर में छिपाकर रखे गए 610 फ्लैक्सी रोल बरामद कर लिए है। पुलिस ने सरस्वती विहार गोविन्दनगर थाना कटघर, जिला मुरादाबाद निवासी अमित सक्सेना उर्फ पंकज सक्सेना पुत्र स्व. जितेन्द्र बाबू सक्सेना, मोहल्ला मनीहारान, भोजपुर मुरादाबाद निवासी निवासी शारिक पुत्र इस्लामुद्दीन व गांव कालीमाटी थाना गैरसैंण जनपद चमोली निवासी मनवर सिंह पुत्र इन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त फ्लैक्सी रोल पूर्व में कम्पनी में काम करने वाले शनि ठाकुर और जलीस ने कम्पनी के गार्ड की मदद से चोरी किए थे। वहां से रोल गाड़ी में लादकर बंडलों को बारातघर में रखा जाता था, जिसे शारिक कम कीमत पर खरीदकर आगे बेच देता था। बरामद 610 रोल की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, पैगा चौकी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसआई अनिल उपाध्याय, एएसआई सोमवीर सिंह, कांस्टेबल दिनेश तिवारी, सुरेश चन्द्र, राजेश भट्टð, गणेश मेहरा शामिल रहे।