पौड़ी । नेहरू युवा केंद्र पौ?ी में कोट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज घिंडवा?ा के खेल मैदान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्राम कापड, बिरसणी, रिई, बागी, लसेरा, सिमल्या आदि गांवों के युवा मण्डलों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताओं के तहत पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नेहरू युवा मंडल बागी ने युवा मंडल बिरसणी को 13 अंकों से हराया। महिला वर्ग के खो-खो में युवा मंडल काप? ने युवा मण्डल रीई को हराकर जीत अपने नाम की। दौ? प्रतियोगिता महिेला वर्ग में आरजू ने पहला, सिमरन ने दूसरा व आयुषी ने तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग की दौड़ में पवन पहले, अजीत दूसरे व प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। लंबीकूद पुरूष वर्ग में हिमांशु पहले, पवन दूसरे व अजीत तीसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राइंका घिंडवा?ा के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज भी भारत गांव में बसता है, गांव में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने के लिए इस प्रकार के खेल गतिविधियों को निरंतर बनाए रखना भारत सरकार का उद्देश्य है। विजेता टीमों को मेडल, उपहार, प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर निर्णायक दामनी नैथानी, अमन नयाल, रतन, प्रियंका असवाल, शीतल, कविता पंवार, अंकित रावत आदि शामिल थे।