पिथौरागढ़। नगर में आईटीबीपी 14वीं वाहिनी की ओर से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत युवाओं का 45 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण का समापन हुआ। सोमवार को मुख्य अतिथि उप सेनानी आईटीबीपी बृजमोहन सिंह बिष्ट, 36वीं वाहिनी के सूबे सिंह , 14वीं वाहनी के डॉ. रिशू रंजन, एडीओ समाज कल्याण मनोज जोशी ने युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सीमावर्ती गांवों के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 14वीं वाहिनी के सेनानी रामभरत सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आईटीबीपी समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है। संचालन मनीष कुमार केदार सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।