Saturday, November 1, 2025

Latest Posts

कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया नमन


विकासनगर। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया। तिलक भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों ही दिवंगत नेताओं को देश की धरोहर करार दिया। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य संजय जैन ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू हमेशा सरदार पटेल को भारती की एकता का संस्थापक कहते थे। कहा कि सरदार पटेल हमेशा ही देशवासियों के दिलों में बसे रहेंगे। उनके विचार, जिसमें आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना पर बल दिया गया है वो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का अटूट हिस्सा है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जैन ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को संजोये रखने के लिए, जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक सशक्त प्रगतिशील भारत का निर्माण किया, वह असाधारण धैर्य, साहस, दृढ़ संकल्प वाली महिला थीं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल के नाम पर जो स्टेडियम बनाया गया था, भाजपा सरकार ने उसका नाम बदल दिया है। जिला पंचायत सदस्य संजय किशोर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली महिला थीं। उनके कार्यकाल में हमारे देश ने बड़ी तरक्की की। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, विपुल जैन, आशीष पुंडीर, अमित वालिया, अभिषेक चौहान, सुरेंद्र शर्मा, शम्मी प्रकाश, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नईम अहमद, संयम जैन, अनस मुनीर, धीरेंद्र तड़ियाल, डीके बनर्जी, संदीप भटनागर, हिंमांशु, अब्बास, अंशुल चौहान, दुलीचंद आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.