Monday, December 23, 2024

Latest Posts

कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


ऋषिकेश। संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर शुक्रवार को ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। साथ ही घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से तत्काल इस्तीफा देने की मांग भी की। शुक्रवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री का पुतला दहन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्य जयेंद्र चंद्र रमोला ने कहा कि बीते रोज देश की संसद में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी ओछी राजनीति का परिचय दिया है और अपनी गिरती हुई हदें पार की हैं। हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह शर्मनाक हरकतें डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों से ध्यान हटाने और असहमति की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है भाजपा की भ्रामक रणनीति उनके द्वारा रचे इस कुचक्र से ही उजागर होती है। हम डॉ.अंबेडकर की न्याय और समानता की विरासत के प्रति प्रतिबद्ध हैं उनके अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि बाबा साहेब का सम्मान सिर्फ पिछड़े वर्ग ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग के लोग उनका सम्मान करते है यह देश का दुर्भाग्य है कि जिनके कंधों पर संविधान को बचाने की जिम्मेदारी है ऐसे देश का गृहमंत्री संविधान निर्माता के ऊपर अनर्गल बयान बाजी करता है और इसके बाद भी जब हमारे विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी अन्य सांसदों के साथ उनके इस बयान के खिलाफ आंदोलन करते हैं तो उनके साथ धक्का मुक्की और उन पर ही एफआईआर दर्ज कराई जाती है भाजपा की हरकतें सिर्फ व्यक्तिगत नेताओं पर हमला नहीं हैं, बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला हैं। यह ज़रूरी है कि हम एकजुटता और मज़बूती से इसका जवाब दें। हम इस दुष्कृत्य के लिए गृहमंत्री अमित शाह के इस्ती×फे की मांग की करते हैं।
पुतला दहन करने वालों में संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, चंदन सिंह पंवार, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, भगवान सिंह पंवार, गुरविंदर सिंह गुरी, सूरत सिंह कोहली, प्रवीण जाटव, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, राधा रमोला, मधु जोशी, चंद्रकांता जोशी, अशोक शर्मा, कमलेश शर्मा, राजेश शाह, मधु मिश्रा, मनीष जाटव सूरज,भट्ट, शिवम साहू, राजेंद्र कोठारी, विनोद रतूड़ी, पुरंजय भारद्वाज, मुकेश बिन्द, अमित कुमार, अक्षय गुप्ता, भगत सिंह पयाल आदि उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.