हरिद्वार। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को नगर निगम शारदानगर, आर्यनगर, और रामनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी का स्वागत कर उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। अमरेश देवी ने कहा कि जनता का समर्थन मिलने पर हरिद्वार का समुचित विकास सुनिश्चित किया जायेगा। नगर निगम के सभी 60 वार्डों में सड़क, बिजली, पानी, सीवर सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा भाजपा ने हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है।