कोटद्वार। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में विभिन्न विद्यालयों को मर्ज कर क्लस्टर विद्यालय खोलने की प्रदेश सरकार की योजना का विरोध किया है। कहा कि यह योजना पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कारगर नहीं है। इस संबध में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से कई विद्यालयों को मर्ज कर क्लस्टर विद्यालय खोलने की प्रक्रिया चल रही है, जो पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कारगर नहीं है। ये योजना छात्र-छात्राओं के विद्यालय में पहुंचने के लिए दूरी को बढ़ायेगी। वर्तमान में भी कई पहाड़ी स्थानों के छात्र-छात्राओं को लंबी दूरी तय कर जंगलों के रास्ते विद्यालय पहुंचना पड़ता है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को क्लस्टर विद्यालय खोलने के स्थान पर विद्यालयों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के पद पर शीघ्र नियुक्ति करनी चाहिए। ज्ञापन में राज्यपाल से इस संबध में प्रदेश सरकार को अविलंब निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह, योगंबर चौहान, विनय मोहन नेगी, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती और महावीर नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।