कोटद्वार। कोटद्वार जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय सेना के जांबाजों ने मई से जुलाई 1999 तक चले कारगिल युद्ध में कारगिल पहाड़ियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से मुक्त कराकर दुश्मन सैनिकों को खदेड़ दिया था और विजयश्री प्राप्त की थी। आज हम युद्ध के वीर सैनिकों को जहां गर्व से नमन कर रहे हैं, वहीं वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद सैनिकों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को प्रणाम कर रहे हैं। कहा कि देश सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा नमन करता रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल, शूरवीर खेतवाल, गिरीश सिंह नेगी, बलबीर सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, मनवर सिंह रावत और मनोज बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।