अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में शराब पिलाते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा, वहीं रात में अवैध शराब से भरी कार भी बरामद की गई। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने पहले सब्जी मंडी के पास राजू जनरल स्टोर के समीप भूपेंद्र सिंह (48 वर्ष), निवासी खोल्टा, अल्मोड़ा को उसके रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पकड़ लिया। उसके कब्जे से तीन बोतल अंग्रेजी शराब, दो क्वार्टर अंग्रेजी शराब और दो बोतल देशी माल्टा बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं रात को एनटीडी चौराहे पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध वैगनआर कार संख्या यूए04 बी8794 को देखा। कार चालक ने पुलिस को देख तेजी से शैल बैण्ड की ओर गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस टीम पीछा करते हुए शैल पहुंची, जहां पार्किंग में कवर से ढकी वही संदिग्ध कार मिली। तलाशी में कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें छह पेटी मैकडॉवेल्स ब्रांड की अंग्रेजी शराब और छह पेटी देशी शराब शामिल थी। यह कार पूर्व में भी शराब तस्करी में पकड़ी जा चुकी है, जो अबीर खां की बताई जा रही है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को सीज कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार (प्रभारी चौकी एनटीडी), हेड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल विमल कुमार और पीआरडी जवान भरत कुमार शामिल रहे।