रुड़की। कावंड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की निशुल्क सेवा करने पर मेहवड़ खुर्द सहकारी समिति के निवर्तमान चेयरमैन और भाजपा नेता अनिल पाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईमलीखेड़ा के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया। गुरुवार को अनिल पाल ने कहा कि कावंड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राव अकरम और प्रभारी फार्मेसी अधिकारी ब्रिजेश कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कांवड़ यात्रा में 24 घंटे स्वास्थ्य केंद्र को खोले रखा और लगातार शिवभक्तों को सेवा मुहैया कराई।