रुड़की। भारतीय किसान संघ उत्तराखण्ड के ब्लॉक अध्यक्ष ने मंगलवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रदेश के किसानों की समस्याओं ने अवगत कराया है। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कुटियाल को सौंपे पत्र में ब्लॉक अध्यक्ष आलोक सिंह ने मुख्य रूप से निजी नलकूप पर बिजली निशुल्क देने और सरचार्ज माफ करने की मांग की गई है। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण फसल व जनधन की हुई हानि की भरपाई शीघ्र करने की अपील की। पत्र में बुआई के समय पर खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी समान रूप से उपलब्ध कराए जाने, चकबन्दी विभाग द्वारा भूमि प्रमाण पत्र व खतौनी की नकल पर मनमाना शुल्क वसूलने पर रोक लगाई जाने, किसानों को गौ आधारित जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से सहायता दिलाने समेत कई मांगे मुख्यमत्री के समक्ष रखी है। ज्ञापन देने वालों में कुशलपाल सिंह, यशपाल सिंह, राजसिंह वर्मा, जगपाल सिंह, तेजवीर सिंह, अभिषेक कुमार, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहें।