विकासनगर। त्यूणी क्षेत्र में कीवी की फसल की संभावनाओं को देखते हुए उद्यान विभाग की ओर से गुरुवार को त्यूणी के बानपुर पंदरानू में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को कीवी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हिमाचल प्रदेश से आए विशेषज्ञ ने किसानों को कीवी की खेती की जानकारी देने के साथ कटिंग आदि की तकनीक सिखाई। इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी डा. दिनेश कुमार तिवारी ने किसानों और बागवानों को बताया कि कीवी की उत्तराखंड के मध्य क्षेत्र के लो हाइट एरिया में सफल बागवानी हो रही है। बताया कि उत्तरकाशी व देहरादून के पर्वतीय व मैदानी इलाकों के कीवी की फसल किसानों की तकदीर बदल सकती है। कहा कि कीवी फसल कम मेहनत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल है। उन्होंने कहा कि यहां के किसान और बागवानों की रुचि को देखते हुए बागवानी के क्षेत्र के लिए सुखद है। हिमाचल प्रदेश के बागवान विशेषज्ञ सुरेश कुमार पाजटा ने कीवी की बारीकी तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने कीवी बगीचे में किसानों को कटिंग आदि सिखाई। इस अवसर पर एडीओ बुद्धसिंह राठौर, किसान अनिल रावत, सुरेश कुमार, स्वरूप सिंह रावत, दिनेश चौहान, सोहन सिंह, विजय सिंह, सूरत सिंह, चन्द्र मोहन तोमर और विक्रम आदि मौजूद रहे।


