रुद्रपुर। कृष्णा इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इयमें छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा, साक्षरता अभियान, नशा मुक्ति, स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एनएसएस शिविर का शुभारंभ एनएसएस के पूर्व समन्यवक केवीके सिंह, विद्यालय के प्रबंधक अवधेश, प्रधानाचार्य ललित मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने बैच लगाकर और बुके भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस टीम प्रभारी संजीत हलदार ने पर्यावरण सुरक्षा, साक्षरता अभियान ,नशा मुक्ति ,स्वच्छता कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान दीपक, कविता कौशिक, सुनीता आर्या सहित अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। शिविर का समापन 9 जनवरी को होगा।