हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर टिप्पणी से करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कहा कि गृहमंत्री का बयान डॉ. आंबेडकर के सम्मान पर चोट है। कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का बयान अस्वीकार्य और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। हरीश रावत ने सोमवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश संविधान 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। ऐसे में संसद में केंद्रीय गृहमंत्री की टिप्पणी से भाजपा की डॉ. आंबेडकर के प्रति कुंठा और मानसिकता उजागर हो गयी है। डॉ. आंबेडकर को भारत के ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के करोड़ों लोग भगवान मानते हैं। गृहमंत्री की टिप्पणी से उनका अपमान ही नहीं हुआ, बल्कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।