रुद्रपयाग। बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने केदारनाथ उपचुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत समेत पांच उम्मीदवारों को हराया है। आशा की जीत के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है। विदित हो कि इससे पहले हुए दो उपचुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज हुई थी। कांग्रेस की जीत के साथ ही पार्टी का मनोबल भी बढ़ गया था। लेकिन, केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नौटियाल की पांच हजार से अधिक वोटों की जीत के साथ ही बीजेपी में पुन: खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। केदारनाथ उपचुनाव में मतगणना के 13वें राउं में बीजेपी प्रत्याशी नौटियाल को कुल 23130 वोट मिले थे।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18031 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। दोनों प्रत्याशियों के बीच हार-जीत का अंतर 5099 वोटों का रहा।
आशा ने शुरुआती राउंड से ही बनाई बढ़त
बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने शुरुआत राउंड से ही बढ़त बनाई हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त रांउड दर राउंड बढ़ती ही रही। 13 राउंड की काउंटिंग के बाद आशा ने चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस मनोज रावत समेत अन्य प्रत्याशियों को मात दे दी। केदारनाथ उपचुनाव में मतगणना 23 नवंबर को सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
निर्दलयी प्रत्याशी त्रिभुवन ने दी कड़ी टक्कर
केदारनाथ उपचुनाव में मतगणना के पहले राउंड से ही बीजेपी की आशा नौटियाल ने बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन, एक के बाद एक राउंड पूरा होने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत दूसरे नंबर से लुढक़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन ने बढ़त बनाते हुए कई राउंड तक वह दूसरे स्थान पर बने रहे थे।
13वां राउंड-
भाजपा-आशा नौटियाल-799
कांग्रेस- मनोज रावत-591
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-17
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-6
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-25
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-5