रुद्रप्रयाग। बीते तीन दिनों से केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बाधित होने से बंद केदारनाथ यात्रा चौथे दिन शुरू हो गई। सोनप्रयाग में जहां सड़क बंद थी वहां मलबा हटाकर पैदल आवाजाही के लिए रास्ता तैयार किया गया, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के बीच 2500 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। शनिवार को सोनप्रयाग में पहुंचे यात्रियों को तब राहत मिली जब उन्हें केदारनाथ जाने के लिए पुलिस द्वारा अनुमति दी गई। करीब 2500 यात्री केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और आसपास के इलाकों में रुके थे। जैसे ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच रास्ता पैदल आवाजाही के लिए तैयार किया गया, वैसे ही पुलिस ने यात्रियों को रवाना किया।
बम बम भोले के जयघोषों के साथ सभी यात्रियों ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड को प्रस्थान किया। सोनप्रयाग और गौरीकुंड की तरफ से पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों को रास्ता पार कराया गया। सोनप्रयाग की तरफ से कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत और गौरीकुंड की तरफ से चौकी इंचार्ज गौरीकुंड सूरज कंडारी की मौजूदगी में यात्रियों को रास्ता पार कराया गया। वहीं तीन दिन से सूना पड़ा केदारनाथ पैदल मार्ग में फिर से रौनक लौट आई। हालांकि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच अभी भी जोखिम बना हुआ है। बारिश होने पर मार्ग के बंद होने का निरंतर खतरा बना है। सोनप्रयाग कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि शनिवार को 2500 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया।