देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत शुक्रवार को विधायक सविता कपूर ने जलसंस्थान के माध्यम से 4.61 करोड़ रुपये की लागत से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास कार्यक्रम सीताराम मंदिर चौक पर हुआ। परियोजना के तहत वार्ड 31 कौलागढ़, वार्ड 32 बल्लूपुर, वार्ड 33 यमुना कॉलोनी तथा वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को बदला जाएगा। इससे क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए यह कार्य क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। चार वार्डों की पेयजल लाइन के सुधारीकरण से लीकेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा और पेयजल उपभोक्ताओं को पर्याप्त प्रेशर के साथ पीने का पानी उपलब्ध होगा।


