देहरादून। कैंट विधायक सविता कपूर ने रघुवंश विहार कौलागढ़ में शनिवार को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को बदलने के कार्य का किया शिलान्यास। कैंट विधायक ने इस मौके पर कहा कि कैंट विधानसभा के वार्ड 31 कौलागढ़ वार्ड 32, बल्लूपुर वार्ड 36, विजय पार्क में 89 लाख रुपये की लागत से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को बदला जाएगा और आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को पेयजल समस्याओं से निजात मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम में जल संस्थान की अवर सहायक अभियंता मोनिका रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, निवर्तमान पार्षद समिधा गुरुंग, मंडल महामंत्री शेखर नौटियाल, डॉ. उदय सिंह पुंडीर, रीता विशाल, शरद शर्मा, देवकी नंदन कौशल, गोपाल दुमका, सागर गुरुंग, अभिषेक शर्मा, किरन थापा, संगीता गैरोला मौजूद रहे।