चम्पावत। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड के जरिए 49 हजार की धोखाधड़ी कर ली। पीडि़त पीडि़त की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड नंबर दो मस्जिद एरिया निवासी काशिफ अजीम ने तहरीर में बताया कि 27 मार्च 2024 को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। ट्रू कॉलर में कॉल करने वाले का नाम एडीएफएसी बैंक लिखा आ रहा था। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके कार्ड की लिमिट को 50 से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जा रहा है। इसके लिए कॉलर ने काशिफ से ओटीपी मांगा। जिसके बाद 28 मार्च को पोस्टमैन ने उसके पड़ोसी नफीस अहमद को बंद लिफाफा दिया। लिफाफे में क्रेडिट कार्ड था। 31 मार्च को एडीएफसी बैंक की ओर से अवगत कराया गया कार्ड से 27 मार्च को 49224 रुपये की खरीददारी की जा चुकी है। इसके बाद काशिफ अजीम को ठगी का एहसास हुआ। एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।