नई टिहरी। 49वें सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता की धूम रही। मेले के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि कृषि व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल की मौजूदगी में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर काबीना मंत्री जोशी ने कहा कि खेलों को सभी खिलाड़ी सौहार्द व मैत्रीपूर्ण भाव से खेलें। खेलों को कैरियर के रूप में चुनें। मेले के दूसरे दिन पहुंचे मुख्य अतिथि काबीना मंत्री जोशी का वन मंत्री सुबोध उनियाल सहित मेला समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जबकि मंत्री जोशी ने सभी को मेले की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मां कुंजापूरी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। मुख्य अतिथि के सम्मुख सरस्वती शिशु मंदिर, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल कि छात्रों ने स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतयां दी। जिन्हें लोगों ने जमकर सराहा। इस मौके पर उत्तराखंड पीएससी बैंड व अल्मोड़ा की टीम ने छोलिया नृत्य की भव्य प्रस्तुतियां दी। विद्यालयों के बच्चों ने मुख्य अतिथि के सम्मुख मार्च पास कर झांकी निकाली। खेल प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं मेला समिति ने शाल एवं पहाड़ी टोपी पहनकर भी सम्मानित किया। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार, ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, पूर्व मंडी समिति परिषद के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिद्धार्थ राणा, मंडल अध्यक्ष साकेत बिजल्वाण, मेला सचिव आशीष चंद्र घिल्डियाल, महेश गुसाईं आदि मौजूद रहे।


