नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक के कफलोग में बूढ़ाकेदार क्रिकेट क्लब की ओर से ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 89 टीमें हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को दो लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार और ट्राफी भेंट की जाएगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष उदय रावत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने क्रिकेट प्रतियोगिता क शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के साथ ही यह करियर बनाने में भी सहयोग करते हैं। ऐसे में खिलाड़ी कड़ी मेहनत और मनायोग से आगे बढ़ें। आयोजन समिति के अध्यक्ष भीम सिंह सजवाण ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में जखन्याली क्रिकेट क्लब ने आगराखाल को 89 रनों से हराकर जीत से शुरूआत की। वहीं दूसरे मैच में मोनाल क्लब बडील ने आगराखाल को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह मियां,पूर्व बीडीसी सदस्य भीम सिंह सजवाण,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कठैत,महावीर नेगी,सरजीत नेगी,मदन सिंह नेगी,दयाल सिंह,विजय शाह आदि मौजूद थे।


