नई टिहरी। नगर पंचायत गजा में अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने व्यापार सभा कार्यकारिणी के साथ बैठक की। जिसमें बाजार में सफाई व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। ईओ ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में व्यापारियों को इसके लिए सहयोग करने की आवश्यकता है। कहा कि दीपावली पर्व पर बाजार को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। कहा कि दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएं ताकि ग्राहकों को दिक्कत न हो। वहीं मांस की दुकान में विक्रेता को ग्लब्स पहनकर ही मांस विक्रय करना होगा। दुकानों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कूड़ा वाहन में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डालें। सोर्स सेग्रीगेशन से ही डंपिंग स्थल पर निस्तारण में दिक्कत नहीं आएगी। ईओ ने सभी टैक्सी और प्राइवेट वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से बाजारों में वाहन पार्क न करने की अपील की।