रुद्रप्रयाग। श्री गणेश रामलीला समिति गुलाबराय रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित रामलीला में बुधवार को अंगद-रावण संवाद का मंचन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने गुलाबराय मैदान पहुंचे। दर्शकों द्वारा लीला के मंचन में सभी कलाकारों की प्रशंसा की जा रही है। मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में बीते 23 दिसम्बर से श्री गणेश रामलीला समिति गुलाबराय द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। दोपहर की रामलीला में हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। बुधवार को अंगद-रावण संवाद का मंचन किया गया। इस मौके पर रामलीला समिति के संयोजक लक्ष्मण कप्रवान ने नगर की सभी जनता से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला देखने के लिए गुलाबराय पहुंचने का आह्वान किया है। रामलीला में प्रतिदिन संचालन मुकेश सिलोड़ी कर रहे हैं। इस मौके पर समिति के संयोजक लक्ष्मण कप्रवान, आचार्य दीपक नौटियाल, बृजमोहन बिष्ट, विमल नौटियाल, गोपी पोखरियाल, मुकेश सिलोड़ी, आशीष नौटियाल, राजेंद्र नौटियाल, प्रदीप चौधरी, दीपांशु भट्ट, मुकेश नौटियाल, तोताराम, विकास पोखरियाल, तरुण पंवार, शुभम उनियाल सहित बड़ी संख्या दर्शक एवं समिति के सदस्य मौजूद थे।